पांच योगासनों के नियमित अभ्यास से शरीर में ताजगी, स्फूर्ति,उत्साह के साथ साथ ऊर्जा का संतुलन बना रहेगा।
पूरी दुनिया में कल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य , प्रकृति और अपने जीवन रूपी कर्तव्य के प्रति जागरूक करना है। योगासन योग का आधार है। महर्षि पतंजलि कहते हैं कि जब व्यक्ति स्थिर और सुखपूर्वक आसनों को सिद्ध कर लेता है तब ही साधक अपने परम लक्ष्य को प्राप्त सकता है।