July 2024

Articles

योग के क्षेत्र में बढ़ते रोजगार के अवसर

21 जून 2015 से अन्तर्राष्ट्रिय योग दिवस के आयोजन के बाद पूरी दुनिया में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति आ गयी है। बाबा रामदेव के प्रसिद्ध दो प्राणायाम कपालभाति एवं अनुलोम-विलोम जिन्हें बाबा स्वयं ब्रह्मास्त्र कहते है जिन्हें आज हर घर,स्कूल,पार्क ,शहर और गांव में करते हुए देख सकते है। योग के शरीर पर पड़ने वाले सकारात्मक परिणामों को देखते हुए अब लोगों में योग को जानने और उसको नियमित करने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।

error: