डॉ. धर्मवीर यादव
योग विशेषज्ञ, इंदिरा गांधी विश्विद्यालय रेवाड़ी हरियाणा
मोबाइल न.: 9466431860 | ईमेल: dharambiryadav.yogi@gmail.com
दसवीं पास युवाओं के लिए योग में रोजगार के अवसर
योग भारतीय वैदिक सनातन संस्कृति की अमूल्य निधि है। किसी समय योग साधु संतों ,ऋषि मुनियों के द्वारा किया जाता था जो गुफाओं, कंदराओं, जंगलों तक सीमित था। इसके बाद योग लंबे समय तक राजा महाराजाओं और बड़े राज घरानों तक सीमित रहा। लेकिन आज योग हर घर, हर आंगन और हर व्यक्ति की ज़रूरत बन चुका है। जिसका श्रेय योग ऋषियों, योग आचार्यों, योगगुरुओं, देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं योग के प्रति समर्पित व्यक्तियों को जाता है। जिनकी वजह से आज पिछले एक दशक से पूरी दुनिया में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा है। जिसका परिणाम आप घरों में और सार्वजनिक पार्कों में सुबह सांय योग करते हुए आम व्यक्ति को देख सकते हैं।
इसी का परिणाम है की आज अच्छे क्वालिफाइड योग एक्सपर्ट्स की मांग देश और दुनिया में बढ़ने लग गई है।
योग का ज्ञान और योग की इंडस्ट्री बहुत विस्तृत है। अतः दसवीं पास युवा योग के क्षेत्र में अपनी किस्मत अजमा सकते हैं। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और योग प्रमाणीकरण मंडल के निर्देशानुसार योग वालियंटियर कोर्स , योग प्रोटोकॉल इंस्ट्रक्टर कोर्स , योग वैलनेस इंस्ट्रक्टर कोर्स , योग सर्टिफिकेट कोर्स, योग ट्रेनर कोर्स, योग डिप्लोमा कोर्स आदि का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षण लेकर देश विदेश में योग का प्रशिक्षण दे सकते हैं।
उपर्युक्त बताए गए योग कोर्स करने के बाद स्कूल, इंस्टिट्यूट, इंडस्ट्रीज, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, व्यायामशाला आदि में अच्छे वेतन के साथ अपनी सेवाएं दे सकता है। साथ ही इंडिविजुअल योग क्लासेज, ग्रुप क्लासेज, योग शिविर आदि के द्वारा भी अच्छा मानदेय प्राप्त कर सकता है।