About Us

डॉ. धर्मवीर योगाचार्य

असिस्टेंट प्रोफेसर (योग)
इंदिरा गांधी विश्विद्यालय रेवाड़ी हरियाणा

Ph.D (Yoga)
M.A (Yoga), NET-JRF
PG Diploma (Gold Medal)
  • Yoga
  • Naturopathy
  • Ayurveda
  • Health & Yoga Diet
  • Spirituality
  • Education
  • Yoga Books

डॉ. धर्मबीर यादव अत्यन्त सरल व सहज व्यक्तित्व के साधक हैं। पिछले पंद्रह वर्षों से इनका योग के क्षेत्र में अग्रणीय योगदान रहा है। योगमय जीवनचर्या का पालन करने वाले डॉ. धर्मबीर ने योग में PG Diploma (Gold Medal), M.A, NET-JRFPh.D की डिग्री प्राप्त की है। डॉ. धर्मबीर आयुष मंत्रालय के योग प्रमाणीकरण मंडल (YCB) में परीक्षक भी हैं। डॉ. धर्मबीर योग परिवार सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य, अध्यात्म योग संस्थान हरियाणा के प्रेसिडेंटइंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन (INO) हरियाणा के संयोजक भी है।

डॉ. धर्मबीर योगासन प्रतियोगिता में विश्व योग चैंपियन हैं तथा राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका भी निभाते रहे हैं। लेखन व शोध-कार्य में विशेष रुचि होने का ही परिणाम है कि अब तक इनके दर्जनों रिसर्च पेपर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।

डॉ. धर्मबीर की छः पुस्तकें (योगियों का जीवन परिचय, योगसार, योगवासिष्ठ सार, गीता योगामृत, योग:A Way of life, नैचुरोपैथी: A Way of life) भी प्रकाशित हो चुकी हैं। अनेक मंचों पर योग की प्रस्तुति कर चुके डॉ. धर्मबीर वर्तमान में इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, रेवाड़ी (हरियाणा) के योग विभाग में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं ।

Yoga For All

Important Videos

error: