मुक्त बेसिक शिक्षा कार्यक्रम
योगाचार्य धर्मवीर ने बताया की अब मुक्त बेसिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी पहली कक्षा से ही योग विषय का चुनाव कर सकता है। जिसका विषय कोड 147 है। विषय चुनाव के लिए कुल तीन समूह दिए गए हैं । समूह एक में 23 भाषाए विषय है। जिसमें एक भाषा विषय लेना अनिवार्य है।